
चोरी की 02 राशि मवेशी तथा चोरी में प्रयुक्त वाहन एक स्कार्पियो
कल दिनांक 16.03.2023 को थाना मधुबन पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर बउवा पुल के पास से घेराबन्दी कर एक वाहन स्कार्पियो डीएल 3 सीएएस 0372 में क्रूरतापूर्वक लाद कर चोरी कर जा रही दो राशि मवेशी (पड़िया) बरामद किया गया जबकि अभियुक्तगण भागने में सफल रहे। इस सम्बन्ध में अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 74/23 धारा 279,411,414 भादवि0 व धारा 11 पशुकू्ररता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा बरामद वाहन को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट सीज किया गया।
एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-
कल दिनांक 16.03.2023 को थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान भगवानपुर से मु0अ0सं0 97/23 धारा 354,342 भादवि0 व धारा 7/8 पोक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त सूरज पुत्र मुराली निवासी भगवानपुर थाना मुहम्मदाबाद जनपद मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।