
भाजपा के महानगर महिला मोर्चा द्वारा महिला सम्मेलन सम्पन्न
अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता – प्रिया शुक्ला
गोरखपुर रामनगर करजहा कटैईया माता मंदिर के पास
गोरक्षनगर मंडल में स्नेहलता मिश्रा जी और गोरक्षनगर मंडल अध्यक्ष श्रीमती शीला सिंह जी, मुख्य अतिथि श्रीमती अर्चना सिंह जी, मंजुला रावत जी, नेहा चौधरी जी महानगर अध्यक्ष महोदया श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव जी पुनम जी, पार्षद श्रीमती उषा जी, मंडल अध्यक्ष सतशृकत जी , सुमन श्रीवास्तव जी , सुश्री प्रिया कुमारी शुक्ला , मंजु चौधरी, एवं अन्य बहनें मौजूद रहीं और सफलता पूर्वक सभी मुद्दों पर चर्चा हुई और बहुत ही बढ़िया कार्यक्रम रहा जिसमें बुथ को मजबूती प्रदान किए जाने के लिए सभी सम्मेलन में आई महिलाओं को जागरूक किया गया
✌️ भारत माता की जय