👉 अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता
👉 इनरव्हील क्लब गगोंह इकाई के द्वारा होली मिलन का कार्यक्रम शिखा एरोन के निवास स्थान पर किया गया
👉 कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय सांसद प्रदीप चौधरी की धर्मपत्नी सुनीता चौधरी के द्वारा किया गया
👉 गगोंह सहारनपुर
इनरव्हील क्लब के द्वारा होली मिलन का कार्यक्रम शिखा एरोन के निवास पर किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कैराना सांसद प्रदीप चौधरी की सुनीता चौधरी क्लब के सदस्यों के द्वारा स्टॉल उड़ाकर सम्मान किया गया सुनीता चौधरी के द्वारा बताया गया हम सभी को मिलजुलकर होली का त्यौहार बनाना चाहिए भाईचारे के इस त्यौहार को कुछ लोगों के द्वारा नशा कर कर त्यौहार को खराब करने का कार्य किया जाता है इस तरह के कार्य ना किए जाए इसी के साथ आप सभी को होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं उनके द्वारा दी गई इनरव्हील क्लब अध्यक्ष रीना गर्ग के द्वारा भी होली की शुभकामनाएं दी गई को सभी सदस्य एक दूसरे को गुलाल लगाते हैं होली का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया और इस अवसर पर अनेक रंगारंग कार्यक्रम जैसे तंबोला होली के गीत 1 मिनट गेम सरप्राइज गेम का आयोजन किया गया
कार्यक्रम में सुनीता चौधरी संतोष आर्य रश्मि गोयल नेहा गोयल सीखा मीरा गोयल विधि सिंगल सोनिक तायल निशा गुप्ता नमिता सिंगल बिंदु अरोड़ा रीना गर्ग अनुराधा शर्मा कनिका शर्मा और बड़ी संख्या में इनकी सदस्य शामिल रहे

