👉 अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता
👉 हत्याकांड में शामिल LLB का छात्र गिरफ्तार
👉 प्रयागराज उत्तर प्रदेश
अरबाज के एनकाउंटर के कुछ ही घंटे बाद STF ने इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्टल से एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया। उसका नाम सदाकत खान है। वह LLB का छात्र है। उसके कमरे से कई आपत्तिजनक चीजें मिली हैं। सदाकत खान हॉस्टल कमरे के सर्च के बाद STF के कब्जे से भागने की कोशिश की।
भागते वक्त वह डिवाइडर से टकराकर गिर गया।
उसे चोट लगी है। इलाज के लिए SRN अस्पताल में भर्ती कराया गया है
गाजीपुर जिले के गहमर गांव के सदाकत खान को भी एसटीएफ ने उमेश पाल हत्याकांड के संबंध में किया गिरफ्तार। मुस्लिम बोर्डिंग का अंतवासी है विधि छात्र
सदाकत खान। साजिश में शामिल होने का आरोप

