👉 अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता
👉 गगोंह नगरपालिका का जनता के साथ विकास के नाम पर हो रहा है बड़ा धोखा
👉 रामबाग बसंत कॉलोनी ठेकेदार के द्वारा रात्रि में चोरी से सड़क को पाड कर अभी तक नहीं की सड़क की सफाई
👉 गगोंह छत्ता के रामलीला भवन के पास हो रहे नाले के निर्माण को लेकर भी अधिशासी अधिकारी कृष्ण मुरारी पहुंचे विकास कार्य की जगह
👉 गगोंह सहारनपुर
गगोंह नगर में नगर पालिका के द्वारा विकास कार्य कराए जा रहे हैं उनके द्वारा नगर की जनता को किया जा रहा है परेशान चाहे मौला छत्ता के रामबाग बसंत कॉलोनी में रात को चोरों की तरह ठेकेदार के द्वारा सड़क को पाड अभी तक पडा हुआ मलवा भी नहीं उठाया गया बसंत कॉलोनी के लोगों के द्वारा जब इस बात को मीडिया के सामने उठाया गया तब अधिशासी अधिकारी वहां का दौरा करते नजर आए और आश्वासन दिया कि कल तक इस समय में उठवा दिया जाएगा कॉलोनी के लोगों के द्वारा नगर पालिका मुर्दाबाद के लगाए नारे पूर्व कर्मचारी के द्वारा दादागिरी दिखाने के कहीं वाक्य सामने आये चाहे सरकार किसी की भी हो पर नगरपालिका पर पिछले 70 सालों से एक ही परिवार का राज चलता रहा था आज भी कुछ भ्रष्ट अधिकारी उसी रोब गलाब में कार्य करने को है मजबूर जब कर्मचारी रिटायरमेंट पर चले गए हैं उनका नगर पालिका में आज भी कार्य बदस्तूर जारी है क्या नगरपालिका को उनके अलावा अन्य कर्मचारी नहीं मिल पाते या वह भ्रष्टाचार की एक बड़ी जननी भी साबित हो सकते हैं उच्च अधिकारियों के द्वारा नगरपालिका के विकास कार्यों की जांच सही से कराई जा सके पूर्व नगरपालिका कर्मचारियों के द्वारा नगर पालिका में पहुंचने वाले गणमान्य नागरिकों को गाली देने के वाक्य सामने आ चुके हैं कुछ ऐसा प्रतीत होता है कि या तो नगरपालिका के बड़े धाल मोल

