👉 अमूल्यरत्न न्यूज
👉 इकरा हसन ने सुनीं जनसमस्याएं
👉 कांधला शामली
शामली कांधला कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन की बहन इकरा हसन ने क्षेत्र के कस्बा एलम में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उनका ग्रामीणों ने स्वागत किया। कस्बे में इकरा हसन ने 90 वर्षीय वृद्ध असगर की मौत पर उनके घर पहुंचकर दुख व्यक्त किया और परिजनों को ढांढस बंधाया।इसके बाद राहुल पंवार के आवास पर पहुंचकर कस्बा एलम के लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार किसानों और मजदूरों का शोषण कर रही है। युवा वर्ग बेरोजगार घूम रहे हैं। देश और प्रदेश में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है।
गन्ना किसानों को गन्ने का सही मूल्य न मिलने और गन्ना भुगतान समय से न मिलने पर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान इकरा हसन और राहुल पंवार का कई स्थानों पर ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर राजू, मोनू, साजिद, शाहरुख, गय्यूर, मास्टर जाहिद, जमील, लतीफ, बाबू, रविंद्र, अनमोल, नफीस और शहजाद आदि मौजूद रहे

